1386
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर के प्रमुख धार्मिक स्थल श्री चारभुजा नाथ मंदिर में शुक्रवार को सोनी समाज की महिलाओं ने भव्य फागोत्सव का आयोजन किया। आयोजन ने धार्मिक उल्लास और रंगों की खुशबू से मंदिर परिसर को भक्तिमय बना दिया।
मंदिर में भगवान चारभुजा नाथ की आकर्षक झांकी सजाई गई, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस अवसर पर महिलाओं ने भक्ति और उल्लास से भरे माहौल में 'जिनी जिनी उड़े रे गुलाल चारभुजा नाथ थारे मंदिर में' गीत पर नृत्य किया और अबीर-गुलाल से भगवान चारभुजा नाथ और राधे-कृष्ण के साथ होली खेली।
फागोत्सव के इस खास मौके पर मंदिर में रंगों की बरसात और भक्तिमय वातावरण ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का समापन भव्य महाआरती के साथ हुआ, जिसके बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया, जिससे वातावरण और भी आनंदमय हो गया।
