3171
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। होली पर्व पर आयोजित महाशिवरात्रि मेले का समापन शुक्रवार को गोविंदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में हुआ। समापन समारोह के दौरान नगर पालिका प्रशासन ने कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। नगर पालिका ईओ मुकेश मोहिल ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि मेले का आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, जिसमें पुलिस व प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन किसी एक व्यक्ति के प्रयास से नहीं, बल्कि सभी के सामूहिक सहयोग से संभव होते हैं। कार्यक्रम के दौरान महाशिवरात्रि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपखंड क्षेत्र से भाग लेने वाले विद्यालयी बालक-बालिकाओं को नगर पालिका ईओ मुकेश मोहिल, मेला प्रभारी संदीप भावसार, पार्षद पुरषोत्तम उपाध्याय आदि ने सम्मानित किया गया। इस दौरान नगर पालिका के कैलाश शर्मा, अर्जुन खारोल, अनूप लक्षकार, गोपाल सोनी, भेरूलाल प्रजापत, कृष्णा सोनवाल राजकुमार गायरी, अंकित खटीक, सम्पत, दिनेश सहित पालिका कर्मचारी मौजूद थे। आभार नगर पालिका ईओ मुकेश मोहिल ने जताया। संचालन अनुपम नशकर ने किया।
मुख्य अतिथियों की गैरमौजूदगी रही चर्चा का विषय
महाशिवरात्रि मेला इस बार आयोजन के पहले दिन से ही विवादों में घिरा रहा, जिसका असर समापन समारोह पर भी दिखा। समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक श्रीचंद कृपलानी को आना था, लेकिन विधानसभा सत्र के कारण वे नहीं पहुंच सके। वहीं, नगर पालिका अध्यक्षा फातेमा बोहरा, उपाध्यक्ष सीमा उपाध्याय, मेला कमेटी अध्यक्ष राधेश्याम गायरी और अन्य पार्षद भी कार्यक्रम से नदारद रहे।
समापन समारोह प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में ही संपन्न हुआ। गौरतलब है कि उद्घाटन समारोह के दौरान भी मुख्य अतिथि नहीं पहुंचे थे। मेले में मुख्य अतिथियों की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय रही।
