views
क्षेत्र में सेवा दे रहे सभी कर्मवीरों का सम्मान बुधवार को पूरा हुआ
हितेश रावल
कैलाशनगर। कस्बे में भाजपा मण्डल अध्यक्ष गणेश राजपुरोहित की अध्यक्षता में पुलिस विभाग,राजस्व विभाग, बिजली विभाग ,जलदाय विभाग,रसद विभाग,राशन विक्रेता , पत्रकार , सफाई कर्मियों का स्वागत किया । वर्तमान समय में देशभर में लॉक डाउन चल रहा है। इस संक्रमण से बचाव के लिए कर्मवीर दिन-रात एक कर हम लोगों को बचाने के लिए सेवा में लगे हुए है। इन कर्मवीरों का सम्मान पत्र व पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया गया । कैलाशनगर में भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजपुरोहित ने बताया कि स्वागत लॉक डाउन के नियमों का पालन व सामाजिक दूरी बनाकर किया। उन्होंने ने बताया कि यह कर्मवीर जान जोखिम में डालकर व अपने परिवार की चिंता छोड़ कर देश सेवा के लिए जुटे हुए है। स्वागत के दौरान सभी के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। इस मौके पर पुलिस विभाग से ASI शैतान सिंह , भेराराम ,मिठू सिंह , इंदरसिंह राजस्व विभाग से उपतहसीलदार नैन सिंह,पटवारी सुरेंद्र सिंह, प्रताप राम ,जलदायविभाग से बाबूलाल, पोपटलाल ,बिजली विभाग से AEN नितेशकुमार सिंह, प्रकाश, अविनाश, ओमप्रकाश ,प्रधानाचार्य नीरज कुमार,महिपाल सिंह, हेमाराम ,मदन सिंह ,रसद विभाग से प्रवतन निरीक्षक हेमलता विश्नोई ,राशन विक्रेता मनाराम ,वीरकाराम,प्रकाशचंद ,पत्रकार विक्रम सिंह, मनोहर सिंह ,सफाईकर्मी अंजू हरिजन,चंदा , फुशाराम,चंपाराम विक्रम का स्वागत किया। इस दौरान महामंत्री दलाराम मेघवाल, इकाई अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल , गणेशा राम फोदर व मोतीलाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।