views
नरेंद्र मीणा
तखतगढ । कोराना महामारी के कारण पूरे देश में लॉक डाउन है और इस मुश्किल घड़ी में गरीब मजदूर जिनको रोजगार न मिलने के कारण पेट पालना मुश्किल हो रहा है । इसको लेकर सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने कहां कि पूरे विधान सभा क्षेत्र में भामाशाहो के सहयोग से खाद्य सामग्री वितरण करवा रहे है । उन्होने कहां कि मेरे कहने मात्र से भामाशाहो ने यह सामग्री दी और माधव सेवा संस्थान के माध्यम से किट तैयार करवाए गए है । उन्होने कहां कि लॉक डाउन के 25दिन से ज्यादा समय हो गया है । कोराना से पीडित कई परिवार ऐसे है उनके घर में आटे दाल की व्यवस्था नही है इससे दुःखी भी है । हमने हर पंचायत स्तर पर 30- 30किट तैयार कर सौपे है । सुमेरपुर नगर पालिका शहरी क्षेत्र में 500किट दिए है और तखतगढ नगर पालिका शहरी क्षेत्र के लिए 300किट तैयार कर सौपे है ,और आगे भी यह प्रक्रिया निरन्तर जारी रखी जाएगी । यह तैयार किट वितरण मॉनिटरिंग के सवाल पर विधायक ने कहां कि पंचायत स्तर पर कमेटी बनी हुई है उसके माध्यम से वितरित किए जाएंगे एवं तखतगढ़ व सुमेरपुर में नगर पालिका को सोपे है तो प्रशासन के प्रतिनिधि के साथ पालिका अध्यक्षो को वितरण व्यवस्था की जिम्मेदारी सौपी है वे जरूरतमंदो को राशन सामग्री वितरण करेंगे । विधायक बुधवार अपराह हाईस्कूल के सामने स्थित एक निजी भवन में पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न बीस वार्डो के लिए खाद्यन्न किट सामग्री वितरण के लिए पहुंचे थे ।
यह रहे मौजूद
सुमेरपुर विधायक के खाद्य सामग्री किट भरी मिनी लॉडिग वाहन तखतगढ़ पहुंची इस दौरान पालिका अध्यक्ष रंजना घांची ,भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज नामा ,पूर्व मंडल अध्यक्ष गणपत सोमपुरा ,पूर्व मंडल अध्यक्ष ललित राकावत ,पूर्व मंडल अध्यक्ष देवाराम चौधरी ,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष उम्मेद सोलंकी ,पूर्व पालिका ध्यक्ष डा० चन्दन वी .गांधी ,पूर्व पालिका अध्यक्ष अम्बा देवी रावल ,भाजपा मंडल महामंत्री दिनेश कुमावत ,रमेश राठौड ,पार्षद यशराज रावल ,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रामसिह काबावत ,महिला मोर्चा के वीणा देवी रावल ,समाजसेवी पारस घांची सहित कई जने मौजूद थे ।