views
पप्पूराम प्रजापत
आहोर । तहसीलदार प्रदीप मालवीय , भाद्राजुन नायब तहसीलदार लालाराम मीणा ने घाणा पंचायत के बरवा तिराहे तीन जिले से जुड़ी चैक पोस्ट का जायजा लिया । उन्होंने कहा है कि लोगों को घर में रहने की हिदायत दी गई लोकडाउन का पालन करें जो जरूरी काम से मजबूरी में जा रहे हैं उनकी मदद करें ।पुलिस जाब्ता भी काफी कठिन ड्यूटी कर रहा है अलग अलग आदमी रूटीन में घूम को ड्यूटी दे रहे वे जवानों को भी स्वास्थ्य के बारे में पूछा कि आप भी सावधानी रखें स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया समय-समय पर प्रवासियों को घर में रहने की हिदायत दे व स्वयं का भी ख्याल रखें।कांग्रेस नेता जीवाराम पटेल ने भी इस दौरान पहुंचे कब्जे के हालात जाने और पुलिस प्रशासन अलर्ट होकर कार्य कर रही है इसी दौरान पंचायत सहायक निंबाराम ,चिकित्सा कर्मी सोमाराम मीणा, कालूराम नरसाराम ,बी एल ओ मुकेश जोशी सहित हैंड कांस्टेबल जोगाराम व पुलिसकर्मी मौजूद रहे