views
तमिल राजनीति पर जिन्होंने अमिट छाप छोड़ीः 15 सितंबर 1909 में कांजीवरम के सामान्य परिवार में पैदा हुए सीएन अन्नादुरै ने तमिल राजनीति पर ऐसी छाप छोड़ी जिसे न कभी भुलाया जा सकेगा और न मिटाया। दो बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे अन्नादुरै का 03 फरवरी 1969 को निधन हो गया। उनकी शवयात्रा में शामिल प्रशंसकों की भीड़ ऐसी कि गिनीज बुक में यह दर्ज है।
हिंदी भाषा के प्रबल विरोधी रहे अन्नादुरै अलग द्रविड़नाडु की मांग के लिए जाने जाते हैं। लेकिन समय के साथ उनके विचारों में परिवर्तन आया। राज्यसभा सदस्य रहते अन्नादुरै की हिंदी के सवाल पर अटल बिहारी वाजपेयी से गहरी तकरार हुआ करती थी लेकिन सदन से बाहर दोनों नेता एक-दूसरे के मित्र बने रहे।
चीन के मुद्दे पर जब तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने बैठक बुलाई तो अन्नादुरै और अटल जी बैठक में हिस्सा लेने के लिए साथ-साथ पहुंचे। यहां तक कि अलग द्रविड़नाडु की मांग करने वाले अन्नादुरै इस बैठक में दूसरे नेताओं की तरह एक स्वर में देश की एकता व अखंडता पर जोर देते हुए तत्कालीन कांग्रेस सरकार को पूरा समर्थन दिया। समय के साथ अन्नादुरै इस मांग पर अपनी सक्रियता बंद करते हुए अपने भाषणों में एकजुट भारत की बात करने लगे।
1968 के अंत में उन्होंने मद्रास का नाम तमिलनाडु करने संबंधी प्रस्ताव विधानसभा से पास करवा कर केंद्र को भेजा और इसकी मंजूरी के बाद 14 जनवरी 1969 को यह प्रचलन में आ गया। इसके बीसवें दिन 03 फरवरी 1969 को अन्नादुरै का निधन हो गया।
अन्य अहम घटनाएंः
1503ः पुर्तगाली और उस्मानों के बीच दीव की लड़ाई शुरू हुई।
1760ः सदाशिव राव भाऊ के नेतृत्व में मराठा सेना ने उदगीर के युद्ध में निजाम को हराया।
1815ः विश्व में पनीर उत्पादन का पहला कारखाना स्विटजरलैंड में खोला गया।
1816ः नामधारी संप्रदाय के संस्थापक राम सिंह का जन्म।
1916ः बनारस हिंदू विवि की शुरुआत।
1925ः मुंबई से कुर्ला के बीच भारत की पहली बिजली संचालित ट्रेन सेवा प्रारंभ।
1938ः मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान का जन्म।
1951ः पाकिस्तान की मांग रखने वाले पहले समर्थक चौधरी रहमत अली का निधन।
1954ः कुंभ मेले में मची भगदड़ में 500 से अधिक लोगों की मौत।
1958ः अभिनेत्री रीमा लागू का जन्म।
1963ः रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का जन्म।
2000ः मशहूर तबला वादक उस्ताद अल्लारखा खान का निधन।
2018ः भारत ने चौथी बार अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता।