views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में वाहन चोरों के हौंसले बुलंद है। चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर ही चोर पुलिस अधिकारी के आवास से उनके मित्र की कार को चुरा कर ले गए। इसकी जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और साइबर टीम को भी बुलाया गया है। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर वाहन चोरों की तलाश की जा रही है। वाहन चोरी को 24 घंटे का समय होने आया है लेकिन खुलासा नहीं हो पाया है।
जानकारी में सामने आया कि महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल चित्तौड़गढ़ के पद पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला तैनात है। सांखला वर्तमान में सिंचाई नगर में रह रहे हैं। शनिवार को इनका एक मित्र भीलवाड़ा निवासी मुकेश सिंह मिलने आया था। मित्र ने अपनी कार को एएसपी के मकान के बाहर खड़ी थी। शनिवार दोपहर में बाइक पर आए दो अज्ञात व्यक्ति कार चोरी कर ले गए। काफी देर बाद कार चोरी की जानकारी मिली। इस पर तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई। इस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मौका देखा। पुलिस अधिकारी के आवास से कार चोरी होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। चोरों की तलाश के लिए साइबर टीम को भी मौके पर बुलाया गया। अब कोतवाली पुलिस और साइबर एक्सपर्ट वाहन चोरों की तलाश में जुट हैं। फिलहाल कार का कोई पता नहीं चल पाया। वहीं पुलिस अधिकारी के आवास के बाहर से कार चोरी होना पुलिस महकमे में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज खंगाले हैं, इसमें बाइक दो व्यक्ति दिखाई दिए है। बाद में कार चोरी कर बदमाश फुटेज में नरपत की खेड़ी पुलिया की और जाते दिखे।