840
views
views
सीधा सवाल। डूंगला। ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगा। सीबीओ जब्बार खान देशवाली ने बताया कि राजस्थान के दुर्लभ एवं लुप्त कला एवं संस्कृति को संवर्धन संरक्षण एवं प्रोत्साहित करने हेतु यह आयोजन विभिन्न विधाओं को लेकर किया जाएगा। उक्त युवा महोत्सव में 15 वर्ष से 29 वर्ष के युवा विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे ,जिसके अंतर्गत थीम आधारित प्रतियोगिताएं समूह लोक नृत्य,समूह लोक गायन, एकल लोक नृत्य,एकल लोक गायन,कविता, कहानी लेखन, पेंटिंग,टेक्सटाइल, एग्रो प्रोडक्ट आदि विधाओं में अपना प्रदर्शन करेंगे। प्रतिभागी की आयु 1 अप्रैल 2024 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए । इस महोत्सव में अध्यनरत एवं गैर अध्यनरत युवा भाग ले सकेंगे। आयु संबंधी प्रमाण पत्र के लिए सेकेंडरी स्कूल का प्रमाण पत्र या आधार कार्ड मान्य होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक है । केवल ऑनलाइन पंजीकरण के आधार पर ही इस प्रतियोगिता में भाग लिया जा सकेगा। यह आयोजन ब्लॉक स्तर पर 1 दिवसीय होगा ।
इस कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक समस्त प्रतिभागी राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट www.youthboard. rajasthan.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें। रजिस्ट्रेशन की हार्ड कॉपी स्थानीय सीबीइओ कार्यालय डूंगला में रजिस्ट्रेशन डेस्क पर श्याम सिंह चौहान शारीरिक शिक्षक, भगवती लाल बाबेल शारीरिक शिक्षक को जमा करावे। वही सीबीईओ खान
ने प्रतिभागियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवा कर इस कार्यक्रम मे भाग ले। इसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु दी गई साइट पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा ।