861
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। डूंगला उपखंड क्षेत्र के मोरवन सहित चार स्थानों पर फार्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन शुरू हुआ। जिसमें मोरवन ,नगावली,फलोदड़ा, बिलोट शामिल है सभी कैम्प आईटी सेंटर पर आयोजित किये जा रहे है । वही बताया कि इन चारों स्थान पर तीन दिवसीय फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन 17 मार्च से आरंभ हुआ जिसका समापन 19 मार्च को होगा । आयोजित तीन दिवसीय कैंप में किसानों को फार्मर आईडी का लाभ मिल रहा है । उपखंड अधिकारी डूंगला ईश्वरलाल खटीक ,तहसीलदार डूंगला गुणवंत माली ,नायब तहसीलदार मंगलवाड़ भूपेंद्र कुमार द्वारा कैम्प का निरीक्षण किया गया। उपखंड अधिकारी ईश्वर लाल खटीक ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी । वही फार्मर रजिस्ट्री कैंप को लेकर अधिक से अधिक केवाईसी करने को लेकर ग्रामीणों को इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। इस मौके पर ग्राम पंचायत सहित आंगनबाड़ी केंद्र के कर्मियों को अधिक से अधिक फार्मर आईडी पंजीयन करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने की बात कही जिससे अधिक से अधिक संख्या में फार्मर आईडी बन सके । और किसान लाभान्वित हो । इस मौके पर मोरवन प्रशाशक देउ बाई अहीर के साथ नारायण लाल अहीर , ग्राम विकास अधिकारी मनोज मेघवाल, पटवारी दिलीप प्रजापत, कनिष्ठ सहायक छोगालाल खारोल , नारायण लाल अहीर कृषि पर्यवेक्षक अनिल पालीवाल रोजगार सहायक विजय कुमार टेलर के साथ अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।