588
views
views

सीधा सवाल। कपासन। गुर्जर गोड समाज के आराध्य एवं न्याय शास्त्र के प्रणेता भगवान महर्षि गौतम का प्राकट्य महोत्सव आगामी तीस मार्च चैत्र शुक्ला प्रतिपदा को समस्त गुर्जर गोड समाज कपासन के सानिध्य में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।गुर्जर गोड समाज कपासन के अध्यक्ष भुवनेश व्यास एवं महामंत्री लोकेश चास्टा ने बताया कि गुर्जर गोड समाज के आराध्य एवं न्याय शास्त्र के प्रणेता भगवान महर्षि गौतम का प्राकट्य महोत्सव आगामी तीस मार्च चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाया जाएगा ।कार्यक्रम की तैयारीयो को लेकर गुर्जर गोड समाज कपासन की आवश्यक बैठक बीस मार्च गुरुवार को सायकाल 5:30 बजे वरिष्ठ समाज बंधुओ के सानिध्य में आयोजित की जाएगी। गुर्जर गोड समाज कपासन के अध्यक्ष भुवनेश व्यास एवं महामंत्री लोकेश चास्टा ने सभी समाज बंधुओ से बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया।