2268
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। उपखण्ड़ क्षेत्र के सांगरिया गांव के ग्रामवासियों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला कलक्टर आलोक रंजन को सौंपा । जिसमे बताया गया कि सांगरिया गांव को नई ग्राम पंचायत बनाने कि कवायद के तहत प्राथमिकता देने की मांग कि है। वही मनीष भाटी ने बताया कि संगरिया गांव में सीनियर सेकेंडरी स्कूल होने के साथ ही आसपास के कई दर्जन बच्चे इस विद्यालय में आते है। विद्यालय पहुंचने वाले बालकों में दो गांवों के बालक बालिकाएं शिक्षा अध्ययन करने आते हैं । दोनों गांव कि दुरी मात्र दो किलोमीटर कि है । सांगरिया गांव कि जनसंख्या दो हजार के लगभग है । सांगरिया गांव को नई ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाया जाए तो अन्य ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा वही आसपास के गांव कभी विकास अच्छी तरह हो सकेगा। सांगरिया गांव के ग्रामीणो ने यह भी बताया कि सांगरिया ग्राम की भौगोलिक स्थिति इसके लिए उपयुक्त है।वर्तमान में सांगरिया गांव ग्राम पंचायत लोठियाना के अंतर्गत आता है। यदि नई ग्राम पंचायत नहीं बन सकती है, तो वर्तमान व्यवस्था को यथावत रखने कि भी मांग कि है।