609
views
views
एक टीम ने स्वर्ण पद तो दूसरी ने रजत पदक जीता

सीधा सवाल
पंजाब के जालंधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) में आयोजित 54वीं राष्ट्रीय स्तरीय केंद्रीय स्कूल खेलकूद हैंडबॉल प्रतियोगिता में पाली की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल पाली का बल्कि पूरे राजस्थान का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। 14 वर्ष स्टूडेंट वर्ग में जहां टीम ने स्वर्ण पदक जीता। वही 17 वर्ष स्टूडेंट वर्ग में भी रजत पदक हासिल कर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इस बेहतरीन प्रदर्शन पर केंद्रीय स्कूल पाली के प्राचार्य एच.एल. मीणा ने खिलाड़ियों और खेल प्रभारी एलआर मीणा को बधाई दी। शारीरिक शिक्षक एलआर मीणा ने बताया कि 17 वर्ष स्टूडेंट वर्ग की टीम ने पिछले वर्ष की तरह इस बार भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। टीम ने प्रतियोगिता में कोई भी मैच न हारते हुए फाइनल में प्रवेश किया, हालांकि कड़ी टक्कर के बाद उन्हें पटना से हार का सामना करना पड़ा और टीम ने रजत पदक अपने नाम किया।
वहीं, 14 वर्ष की स्टूडेंट टीम ने तो कमाल ही कर दिया। पिछली बार फाइनल में मिली हार से सबक लेते हुए इस बार टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई को हराते हुए फाइनल में हैदराबाद को पराजित कर पहली बार हैंडबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पाली के लिए पहला स्थान है, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
स्कूल प्राचार्य एचएल मीणा ने बताया कि जयपुर रीजन की अंडर-14 स्टूडेंट वर्ग की पूरी टीम में पाली केंद्रीय स्कूल की 16 छात्राएं शामिल थी, जबकि अंडर-17 वर्ग में चार छात्राएं जयपुर रीजन से खेल रही थी। दोनों वर्गों में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने पर पाली के खेलप्रेमियों ने टीम ओर टीम प्रभारी को बधाई दी है। इस दौरान टीम के साथ एल.आर. मीणा, श्याम सिंह भाटी, पूजा और कोमल मौजूद रहे।

