1491
views
views

सीधा सवाल। भदेसर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करेड़िया में समाजोपयोगी उत्पादक कार्य एवं समाज सेवा शिविरआयोजित हुआ। शिविर समापन समारोह के अवसर पर मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार जोशी ने छात्रों को अनुशासन के साथ साथ शैक्षिक,सहशैक्षणिक, विभागीय गतिविधियों में अधिकतम भाग लेकर सफल बनाने का आह्वान किया।आहरण एवं वितरण अधिकारी नरेंद्र सिंह शक्तावत ने छात्रों को समाज सेवा हेतु सामाजिक व व्यक्तिगत स्वच्छता,ईमानदारी,कठिन परिश्रम व शिक्षकों की प्रेरणा को सराहा,साथ ही जीवन में उच्चादर्शों को अपनाने पर बल दिया।संस्था प्रधान राजवीर सिंह मीणा ने अतिथियों का स्वागत किया व छात्रों द्वारा विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह व जमना लाल गाडरी द्वारा छात्रों को नियमित अध्ययन करने पर बल दिया। छात्र-छात्राओं द्वारा चेयर रेस,बैलून रेस, रस्साकसी,चित्रकला,साज सज्जा,भाषण,सामान्य ज्ञान,बागवानी,निबंध,संगीत,नृत्य आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। अतिथियों ने विजित प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। शिविर प्रभारी नन्दलाल जाट,बबन गोडले,दल प्रभारी जसोदा मेनारिया,धर्मराज मीणा,रितेश मीना,रोशन शर्मा,लालचंद,भागचंद काला,कमलेश शर्मा,रमेश खंडेलवाल,बंशीदास, मिट्ठूलाल,नेपाल सिंह थे। आभार हेमराज कटारिया ने प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन नारायण लाल रेगर ने किया।