views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। अखिल भारतीय मारु औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज का सातवां सामूहिक विवाह सम्मेलन 2 दिसंबर को भादवामाता स्थित समाज की धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन श्री मारु औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज धर्मशाला समिति भादवामाता के तत्वावधान में किया जा रहा है। सम्मेलन में समाज के 18 विवाह योग्य वर-वधुओं का पाणिग्रहण संस्कार संपन्न होगा। सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए समिति के पदाधिकारी दिन-रात जुटे हुए हैं। मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और अन्य राज्यों में निवासरत समाजजनों तक निमंत्रण पत्रिकाएं पहुंचाने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। आयोजन को लेकर भादवामाता में रविवार को समाज की धर्मशाला में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श करते हुए संबंधित जवाबदारियों का निर्धारण किया गया।
भादवामाता में आयोजित हो रहे इस सातवें सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इसके अलावा, मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात से विभिन्न जनप्रतिनिधि भी सम्मेलन में शामिल होकर नवदम्पतियों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
धर्मशाला समिति के अध्यक्ष गोविन्द शर्मा और सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष ने समाजजनों से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।