2625
views
views
ग्रामीणों के लंबित कार्य पूर्ण होने पर खुशी से आंसू छलक पड़े

सीधा सवाल। डूंगला। पंचायत समिति डूंगला परिसर में मंगलवार को आयोजित सुशासन शिविर में क्षेत्र में विकास जनकल्याण को नई दिशा दी है। प्रशासन गांवों की और अभियान के तहत इस शिविर में ग्रामीण समाज के विभिन्न पहलुओं छूते हुए कई सराहनीय कार्य किए जो शासन की प्रभावी उपस्थिति का प्रमाण बने। सुशासन शिविर शासन और जनता के बीच विश्वास को मजबूत करने के लिए मील का पत्थर शाबित हुआ। शिविर के माध्यम से आमजन की विभिन्न प्रकार समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई। शिविर के दौरान परिवादियों द्वारा अपनी परिवेदना के संबंध में परिवाद प्रस्तुत किए गए जिनके मौके पर संबंधित अधिकारियों द्वारा निस्तारण किया गया। शिविर में विभिन्न कार्यो का हुआ निस्तारण हुआ।
महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण
शिविर में 42 परित्यगता और विधवा महिलाओं को सर्वेक्षण कर उनकी समस्याओं को समझने और समधान के प्रयास किए गए। इनमें से 08 महिलाओं की नई पेंशन स्वीकृत की गई जबकी 13 महिलाओं की रूकी हुई पेंशन पुनः शुरू की गई। इन पेंशनों के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहारा मिलेगा जिससे उनके जीवन में स्थिरता आयेगी। साथ ही महिलाओं के बच्चों को पालनहार योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवेदन करने को प्रोत्साहित किया गया।
12 वर्ष बाद मिला न्याय
उपखण्ड क्षेत्र डूंगला के ग्राम नंगावाली में रहने वाली परिवादिया श्रीमती नरबदी पत्नी हरलाल भील द्वारा शिविर प्रभारी के समक्ष उपस्थित होकर अपनी जमीन की जमाबंदी में नाम शुद्धिकरण हेतु निवेदन किया गया। जिस पर शिविर प्रभारी द्वारा परिवादिया के द्वारा प्रस्तुत किए गए परिवाद एवं संलग्न दस्तावेजों एवं राजस्व रिकार्ड का गहनता से अवलोकन कर परिक्षण किया गया। परिक्षण उपरान्त पाया गया कि जमाबंदी सम्बत् 2049-52 में नरबदी पिता हरलाल भील साकिन देह दर्ज रिकार्ड है। जबकि नकल जमाबंदी संवत 2057-60 में नरबदी बेवा हरलाल भील दर्ज रिकार्ड है। इस प्रकार से राजस्व रिकार्ड में भिन्नता होना पाई गई है। इस संबंध में शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी डूंगला द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तहसीलदार डूंगला से रिपोर्ट प्राप्त की गई तहसीलदार ने अपनी रिपोर्ट में अंकित कर अवगत कराया कि मौजा नंगावली के खाता संख्या 370 में अंकित नरबदी पत्नी हरलाल को शुद्ध कर नरबदी पिता हरलाल राजस्व रिकार्ड में दर्ज किए जाने का आदेश जारी किया। तथा परिवार का मौके पर ही निस्तारण हो जाने से परिवादिया ने खुश होकर शिविर प्रभारी का आभार व्यक्त किया गया।
भरण पोषण की सफलता की कहानी
परिवादिया नाथी बाई पत्नी देवा गाडिया लौहार निवासी डूंगला द्वारा परिवाद प्रस्तुत कर निवेदन किया गया कि परिवादिया के पुत्रों द्वारा खाना आदि नहीं दिया जाने से भरण पोषण की मांग की गई इस पर शिविर प्रभारी द्वारा तत्काल कार्यवाही कर परिवादियों के पुत्रों को बुलाकर समझाईश कर प्रति पुत्र दो-दो हजार कुल छः हजार रूपये प्रतिमाह परिवादिया को देने हेतु पुत्रों को पाबंद कर आदेश जारी किए गया। इस पर परिवादिया खुशी से झूम उठी शिविर प्रभारी का आभार व्यक्त किया।
अतिक्रमण पर सख्त त्वरित कार्यवाही
ग्राम मंगलवाड में राजकीय भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर उपखण्ड अधिकारी ने त्वरित कार्यवाही कर निर्देश दिया गया। जिस पर तहसीलदार एव नायब तहसीलदार भू-अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी की देखरेख में तुरन्त जेसीबी भेजकर अतिक्रमण हटवाया गया। इस कार्यवाही से न केवल सरकारी भूमि का सुरक्षित किया गया बल्कि शासन की त्वरित निर्णय क्षमता का प्रदर्शन हुआ।
राजिविका मुकबाधिर हेण्डीकाफट की सफलता कहानी
परिवादिया लक्ष्मी बाई ग्राम डूंगला द्वारा शिविर प्रभारी के समक्ष उपस्थित होकर समुह में जुडने हेतु निवेदन किया इस पर शिविर प्रभारी द्वारा विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिस पर विभागीय अधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए परिवादियों को ऋण के माध्यम से 15 हजार की सहायता राशि प्राप्त हुई जिससे परिवादिया द्वारा लकडी के सामान बनाने की मशीन खरीद सकेगी।
हाथो हाथ मिला पेंषन का उपहार 07 माह से बंद थी
ग्राम पंचायत नंगावली के ग्राम भीलखेडा निवासी खेमी बाई पत्नी छगना कालबेलिया के जनआधार में विकलांग दर्ज नहीं होने से 07 माह से विकलांग पेशन बंद थी पीपीओं कमांक आर जे एस 02833841 है। सुशासन सप्ताह अन्तर्गत पंचायत समिति डूंगला शिविर में उपखण्ड अधिकारी के समक्ष प्रार्थिया के उपस्थित होने पर हाथो हाथ ई-मित्र के माध्यम से जन-आधार में विकलांग दर्ज करवाकर पेशन चालू की गई। जिसके बाद खेमी बाई के चहरे पर खुशी के आसू छलक पडे।
करियर काउन्सलिंग की कहानी
पंचायत समिति डूंगला परिसर में 24 दिसम्बर, 2024 को आयोजित सुशासन शिविर के दौरान करियर काउंसलिंग पर स्कूल के बच्चो ने भाग लिया इस दौरान उपखण्ड अधिकारी ईश्वरल लाल खटीक द्वारा बच्चों को उनकी रूचि योग्यता और सपनो के आधार पर सही करियर विकलप चुनने के बारे में बताया। तहसीलदार गुणवंत माली ,नायब तहसीलदार भूपेन्द्र वसी ,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जब्बार खाँ देशवाली, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी पंकज कीर , सहायक अभियंता विद्युत विभाग द्वारा बच्चों को अपने करियर सही चयन करने की सलाह दी। अधिकारियों द्वारा बच्चों को अपने सपनों पर विश्वास करने और उनहे पुरा करने के लिए मेहनत करने हेतु प्रेरित किया। अधिकारियों को ये संदेश बच्चों को प्रेरित करने ओर उनकी करियर यात्रा को सही दिशा देने में मदद करेगे।