5775
views
views
छोटीसादड़ी। जरूरतमंद लोगो की सेवाकर अपने जन्मदिन मनाने के कई उदाहरण आए है। लेकिन पशुओं की भूख और प्यास बुझाने के लिए एक युवती द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर गौशाला पहुच कर उनकी सेवाकर जन्मदिन मनाने का अनूठा उदाहरण सामने आया है। शहर की याशिका पुत्री अशोक सोनी ने बुधवार को अपने जन्मदिवस के अवसर पर क्षेत्र के जमलावदा गांव स्थित ग्वाल गोपाल गौशाला जाकर एक ट्रॉली हरी घास (बरसीम) अपने हाथों से गायों को खिलाकर जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर ओमप्रकाश शर्मा, कांतिलाल दक, प्रकाशचंद्र कुमावत, अशोक सोनी, प्रदीप व्यास, मनीष सोनी आदि मौजूद रहे