views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। गत एक जून को सवेरे करीब 8 बजे पुलिस को टेलीफोन पर सूचना मिली कि नूवोको फैक्टरी रेलवे फाटक से मांगरोल की तरफ एक किलोमीटर पर निम्बाहेडा से चितौडगढ जाने वाली रेलवे पटरी के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है, जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया गया तो मृतक के सिर में चोट होकर पीठ पर रगड के निशान है।
अज्ञात मृतक का हुलिया निम्न प्रकार है उम्र करीब 25 साल, हष्ट पुष्ट शरीर, सांयला रंग, एक हाथ पर त्रिशूल व दुसरे हाथ पर ओम गुदा हुआ होकर गर्दन के दांयी तरफ तीन स्टार गुदे हुये है। आसमानी रंग की जींस व काले रंग का टीशर्ट दांये हाथ की कलाई में काली रबड बैण्ड पहने हुये है। एक हाथ पर लच्छा बंधा हुआ है। अज्ञात लाश की शिनाख्त हेतु जिला चिकित्सालय निम्बाहेडा की मोर्चरी में रखी हुई है। पुलिस अज्ञात शव के वारिसान की तलाश कर रही है।