14091
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार उपखंड के सोनियाणा में संचालित हो रही ग्लास फैक्ट्री परिसर में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में फैक्ट्री मैं कार्यरत एक कर्मचारी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। वहीं फैक्ट्री प्रशासन द्वारा इस घटना की सूचना गंगरार थाना पुलिस को दी गई, जिस पर गंगरार थाना पुलिस ने मृतक के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। इस घटना के बाद मृतक के गांव वासियों और फैक्ट्री में कार्यरत अन्य कर्मचारियों ने फैक्ट्री प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब फैक्ट्री परिसर में एक कर्मचारी द्वारा इस तरह की घटना घटित हुई है, तो इसकी सूचना मृतक के परिवार जनों को क्यों नहीं दी गई।इसके बारे में जानकारी देते हुए जन प्रतिनिधि देवीसिंह राणावत ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 3 बजे ग्लास फैक्ट्री में कार्यरत देवीलाल पुत्र मोहनलाल जाट आयु 40 साल निवासी सेमलिया गंगरार रोजाना की तरह फैक्ट्री गया। यहां पर रात्रि करीब 8 उसने फैक्ट्री में संचालित हो रही केंटीन में अपने सहयोगियों के साथ नाश्ता किया और उसके कुछ ही देर बाद फैक्ट्री परिसर में ही वह संदिग्ध परिस्थितियों फांसी पर लटका हुआ मिला। उन्होंने बताया कि इस पूरी घटना की सूचना फैक्ट्री प्रशासन द्वारा सिर्फ पुलिस को देना और परिवार जनों को इसकी सूचना नहीं देना फैक्ट्री प्रशासन के लापरवाही दर्शाता है। उन्होंने मांग की है कि इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष तरीके से जांच हो और जो भी दोषी है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। इधर, इस घटनाक्रम के बाद मंगलवार को जिला चिकित्सालय मोर्चरी के बाहर पुलिस का भारी मात्रा में जाप्ता तैनात रहा।