924
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बेगूं (168) के राजनैतिक दलों की बैठक उपखण्ड कार्यालय पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी मनस्वी नरेश की उपस्थिति में आयोजित हुई, जिसमें मतदाता सूची के निरन्तर अद्यतन की जानकारी दी गई। बैठक में मतदाता सूची में Gender Ratio एवं EP Ratio की प्रगति के बारे में बताया गया। जिन युवाओं ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है अथवा जिनकी आयु 17+ हो गई हो, वे मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने व संशोधन करने हेतु वर्ष में चार बार (1 जनवरी, 1 अप्रेल, 1 जुलाई व 1 अक्टुबर) अग्रिम आवेदन कर सकता है। बताया गया कि निरन्तर अद्यतन के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों का समयबद्ध निस्तारण कर सांख्यिकी सूचना प्रति माह राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। मतदान केन्द्र वार बूथ लेवल अभिकर्ताओं की नियुक्ति करने और भारत निर्वाचन आयोग की IT APPS की जानकारी राजनैतिक दलों को दी गई। मतदान केन्द्रों के पुर्नगठन किये जाने पर चर्चा करते हुए मतदान केन्द्र पर मतदाता कम या अधिक होने की स्थिति के संबध में जानकारी एकत्रित कर आगामी दिनों में मतदान केन्द्रो का पुर्नगठन-विभाजन एवं समायोजन की कार्यवाही आगामी दिनों में पूर्ण की जाएगी।