903
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने सोमवार शाम बेगूं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान अभिभाषक संघ बेगूं के सदस्यों ने ज्ञापन देकर बेगूं को जिला बनाने की मांग की। निरीक्षण के दौरान एडीएम विनोद मल्होत्रा, उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश, तहसीलदार विवेक गरासिया, नायब तहसीलदार विष्णु यादव मौजूद थे। जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन सोमवार शाम बेगूं तहसील कार्यालय का निरीक्षण करने बेगूं पहुंचे, जहां उन्होंने तहसील कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान उप पंजीयन शाखा में ऑनलाइन पंजीयन व्यवस्था की जांच की। जांच के दौरान बेगूं में रिकवरी के निर्धारित लक्ष्य पूरे नहीं किए जाने पर जिला कलेक्टर रंजन ने अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान बार संघ अध्यक्ष विजय भारद्वाज के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बेगूं को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। बताया गया कि बेगूं क्षेत्र में 400 से अधिक गांव हैं जिनकी जिला मुख्यालय से दूरी करीब 200 किमी है। जिला मुख्यालय की दूरी के कारण लोगों को अपने कार्यों के लिए चित्तौड़गढ़ आने-जाने में अधिक समय और खर्च करना पड़ता है। बेगूं कृषि प्रधान क्षेत्र होने के साथ यहां उद्योग और खनिज संपदा भी प्रचुर मात्रा में है। अतः बेगूं सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की सुगमता को ध्यान में रखते उक्त दिशा में शीघ्र कदम उठाने की मांग की गई।