5754
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा/ डूंगला। ग्राम पंचायत परिसीमन को लेकर जल खेड़ी के ग्रामीणों ने जल खेड़ी को ग्राम पंचायत लोठियाना में ही रखने को लेकर एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सोपा। जानकारी में जलखेड़ी के बलवंत सिंह ने बताया कि जलखेड़ी वर्तमान में अपने आप में एक राजस्व ग्राम है जो की लोठियाना ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है। पंचायत के नए परिसीमन को लेकर वर्तमान में नई पंचायत को लेकर चर्चा जोरो पर है । जिसको लेकर ग्रामीणों में संदेह पैदा हुआ। इस आधार पर ग्रामीणों ने एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को देते हुए बताया कि जल खेड़ी ग्राम को नए परिसीमन के बाद भी लोठियाना पंचायत में ही रखा जावे। जिससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी। जल खेड़ी लोठियाना के समीप ही पड़ता है । जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ता है। वर्तमान में लोठियाना ग्राम पंचायत जलखेड़ी पर विकास कार्य को बराबर जोड़ देते हुए करवा रही है। इन विकास कार्यों को लेकर ग्रामीण संतुष्ट है। वहीं वार्ड पंच लक्ष्मी लाल गाडरी ने बताया कि जलखेड़ी को लोठियाना में ही रखा जावे।