11655
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। एक ओर खेतों में अफीम की लुराई, चिराई कर अफीम निकाली जा रही है, वहीं अफीम निकलने के साथ ही तस्कर भी सक्रिय हो गए है। लेकिन नारकोटिक्स की टीमें भी तस्करों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। ऐसे ही एक मामले में नीमच नारकोटिक्स की टीम ने कपासन क्षेत्र में शनिमहाराज के समीप 6 किलो से अधिक अफीम बरामद की। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में नारकोटिक्स ने एनडीपीएस एक्स के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खेतों से अफीम निकलने के साथ ही हो रही तस्करी पर रोकथाम करने और तस्करों की धरपकड़ करने के लिए नारकोटिक्स का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नारकोटिक्स आयुक्त नीमच के तहत गठित विशेष टीम के इंसपेक्टर दीपांशु मिश्रा के नेतृत्व में यह कार्यवाही अमल में लाई गई। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर नारकोटिक्स टीम ने कपासन क्षेत्र के शनि महाराज आली के समीप घेरा डाला और इस दौरान दो तस्करों को दबोच लिया। इनके कब्जे से 6 किलो 124 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई। नारकोटिक्स टीम ने दाेनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अब अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।