4515
views
views

सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के निकटवर्ती गांव गोरा जी का निंबाड़ा में मंगलवार रात्रि को एक सो बीस फीट गहरे कुएं में गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई।थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान गणेश भील के रूप में हुई है। वह रेन का खेड़ा का रहने वाला था और गोराजी का निंबाहेड़ा में मजदूरी करता था। मंगलवार शाम से लापता गणेश का शव आज सुबह कुएं में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।कुएं के ऊपर पक्षी पकड़ने की प्लास्टिक जाल लगी हुई थी। जाल में एक कबूतर फंसा हुआ था और वह एक तरफ से टूटी हुई थी। कुएं में बहुत कम पानी था।पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला । एवं शव को कपासन उप जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखा गया।मृतक गणेश के तीन छोटे बच्चे हैं।