4851
views
views
आहोर।मन में सेवा का भाव लिए गणपतसिंह राजपुरोहित ने अपनी शादी की 14वी सालगिरह पर कोरोना की माहमारी में लॉकडाउन में अपने साथियों के संग रक्तदान किया । राजपुरोहित ने बताया कि मेरे जन्मदिन व शादी की सालगिरह पर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। राजपुरोहित की शादी 2006 में हुई । शादी के प्रथम दिन ही पति-पत्नी ने तय कर लिया था की शादी की वर्षगांठ पर रक्तदान करेंगे। उसी समय से लगातार अपनी शादी की सालगिरह पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार के सदस्यों के साथ रक्तदान करते आ रहे हैं। प्रेमसिंह राजपुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि गणपतसिंह राजपुरोहित जरूरत पड़ने पर जरुरतमंदों को रक्तदान करते रहते हैं। गणपतसिंह राजपुरोहित राजस्थान के जालोर जिले के रेवतडा गांव के मूल निवासी है। कर्नाटक के हुब्बल्ली शहर में व्यापार करते हैं।