views
कुष्ठ रोगियों के उद्धारकः समाजसेवा के क्षेत्र में एक नयी लकीर खींचने वाले बाबा आम्टे के नाम से सुविख्यात डॉ. मुरलीधर देवीदास आम्टे का 9 फरवरी 2008 को 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 26 दिसंबर 1914 को महाराष्ट्र के वर्धा जिले के हिंगणघाट में पैदा हुए बाबा आम्टे ने सामाजिक रूप से परित्यक्त कुष्ठ रोगियों के लिए महाराष्ट्र स्थित चंद्रपुर में आनंदवन सहित कई आश्रमों की स्थापना कर इस वर्ग के उद्धार के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। उन्होंने वरोडा के पास घने जंगल में पत्नी साधनाताई, दो पुत्रों, एक गाय और सात कुष्ठ रोगियों के साथ आनंदवन की स्थापना की और कई दशकों तक उन्होंने इसे ऐसी कर्मभूमि में बदल दिया जो औरों के लिए प्रेरणा है।
सामाजिक कार्यों को जीवन समर्पित करने वाले बाबा आम्टे आजादी की लड़ाई में अमर शहीद राजगुरु के सहयोगी रहे। हालांकि आगे चलकर वे गांधीजी से प्रभावित होकर अहिंसात्मक विचारधारा को अपना लिया। जीवन भर कुष्ठ रोगियों, आदिवासियों और मजदूर-किसानों के लिए काम करने वाले बाबा आम्टे को देश-दुनिया में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। 1971 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान, 1983 में उन्हें कुष्ठ रोगियों की सेवा के क्षेत्र में दिये जाने वाले अमेरिका का डेमियन डट्टन पुरस्कार, 1985 में रेमन मैगसेसे पुरस्कार, 1988 में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार सम्मान दिया गया।
अन्य अहम घटनाएंः
1760ः मराठा सेनापति दत्ताजी शिंदे का निधन
1899ः स्वतंत्रता सेनानी बालकृष्ण चापेकर का निधन।
1922ः प्रसिद्ध उद्योगपति व होटल लीला समूह के संस्थापक सीपी कृष्णन नायर का जन्म।
1929ः भारतीय राजनीतिज्ञ अब्दुल रहमान अंतुले का जन्म।
1931ः भारत में पहली बार किसी व्यक्ति के सम्मान में चित्र सहित डाक टिकट जारी किया गया।
1940ः साहित्यकार विष्णु खरे का जन्म।
1951ः स्वतंत्र भारत में पहली जनगणना करने के लिए सूची बनाने का कार्य प्रारंभ।
1971ः अपोलो 14 मिशन चांद से पृथ्वी पर लौटा।
1979ः अफ्रीकी देश नाइजीरिया में संविधान बदला गया।
2010ः भारत सरकार ने बीटी बैंगन की व्यवसायिक खेती पर अनिश्चतकालीन रोक लगाई।
2016ः नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला का निधन।