6405
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के बेगूं उपखंड क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के साथ ऑनलाइन 27 लाख 78 हजार रुपए से ज्यादा की ठगी हुई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर साइबर थाना पुलिस चित्तौड़गढ़ ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्रार्थी को रुपए दोगुने करने का लालच देकर ठगी करने की बात सामने आई है। साइबर थाने पर 66 डीआईटी एक्ट व धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी में सामने आया कि बेगूं उपखंड क्षेत्र में आने वाले पा निवासी गौतम पुत्र रामेश्वर लाल ब्राह्मण के साथ ठगी हुई है। ऑनलाइन गूगल पर पार्ट टाइम जॉब करने का झांसा देकर ठगी की बात कही है। प्रार्थी से 27 लाख 78 हजार 950 रुपए की ठगी हुई है। पुलिस का कहना है कि प्रार्थी को धन दुगुना करने का झांसा देकर ठगी हुई है। प्रार्थी आरोपियों के झांसे में आ गया था।