71778
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेडा। उपखण्ड के धीनवा गांव के पास निंबाहेड़ा उदयपुर मुख्य मार्ग पर खैतान फैक्ट्री की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वही दो अन्य गंभीर घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया। सदर थाने से प्राप्त जानकारी अनुसार धीनवा से आगे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे पुरण पुत्र बाबरू भील की मौके पर ही मौत हो गई। वही अन्य दो किशन पुत्र नारायण डांगी व भारत उर्फ़ कालु लाल पुत्र शोभालाल कुमावत को जिला चिकित्सालय लाया गया। जिनका प्राथमिक उपचार उपरांत गंभीर हालत में उदयपुर रेफर कर दिया गया है मृतक का शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। तीनो युवक खोड़ीप के निवासी है। तीनो ही निम्बाहेडा से अपने गांव खोड़ीप जा रहे थे।