27321
views
views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। नगर में राजेंद्र नगर में घर की छत के पास से निकल रही हेवी केवी बिजली की लाइन के छू जाने से एक 15 वर्षीय बालिका पलक पुत्री रवि बैरवा झुलस गई है। जिसे उपचार के लिए निंबाहेड़ा जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया है। जहाँ प्राथमिक उपचार करके के बाद में उसे उदयपुर के लिए रेफर किया गया है। हादसें में बालिका बुरी तरह से झुलस गई है।