1407
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2025 तक भारत को टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें टीबी रोगियों के सामुदायिक सहायता के सहायता के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य एवं पौष्टिक आहार हेतु देशभर में निक्षय संबल योजना चलाई जा रही है।
इस योजना के अंतर्गत निम्बाहेड़ा विधानसभा के सेवाभावी विधायक एवं पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी तथा पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने टीबी रोगियों को अच्छा स्वास्थ्य लाभ एवं अच्छे पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाने के लिए निक्षय मित्र बने हैं। इस योजना के माध्यम से टीबी रोगियों को सामुदायिक स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध करवाकर मानव सेवा के उद्देश्य से विधायक कृपलानी एवं पूर्व विधायक नवलखा ने टीबी मरीजों को गोद लेकर प्रधानमंत्री मोदी के सपने को पूर्ण कर भारत को टीबी मुक्त बनाने का आव्हान किया है।