1197
views
views

सीधा सवाल। कपासन।
सिरोया मोहल्ला चौक स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में फाल्गुनी महिला मंडल ने धूमधाम से फागोत्सव मनाया। महिलाएं और युवतियां फागुन की विशेष चुनरी में सजकर कार्यक्रम में पहुंची। कार्यक्रम की शुरुआत श्री बजरंग बली, माताजी और ठाकुरजी की पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद बालाजी, श्रीकृष्ण और सांवलिया जी के भजनों पर कीर्तन किया गया।राधा कृष्ण की वेशभूषा में सजी महिलाओं ने अन्य महिलाओं के साथ फूलों और गुलाल से होली खेली। महिलाओं ने जिनी जिनी उड़े रे गुलाल सहित पारंपरिक फाग गीतों पर नृत्य कर फागोत्सव का आनंद लिया। कार्यक्रम का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।कार्यक्रम में लाड लोढ़ा, अभिलाषा सोमानी, चंचल सोमानी, विष्णु सोमानी, पंकज सोमानी, बिंदु सोनी, सीमा सोनी, रतन वैष्णव, विजय श्री सिरोया, रेखा बागमार, प्रियंका बागमार, हेमा लोढ़ा, जागृति लोढ़ा, संतोष राजपूत, अनिता सुथार, संगीता कुमावत सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।