3360
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़ नगर के विजन कॉलेज चित्तौड़गढ़ के नवीन परिसर कार्यकारणी का गठन।
नगर मंत्री उमेश नाथ योगी ने बताया कि चित्तौड़ नगर इकाई के विजन कॉलेज चित्तौड़गढ़ के नवीन परिसर कार्यकारणी का गठन किया गया।
सत्र 2024 के नवीन परिसर कार्यकारणी में महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष गोविंद छिपा बने व ईकाई उपाध्यक्ष शैलेश शर्मा, जतिन सिंगोलिया, हर्षित साहू ईकाई सचिव आदित्य गोस्वामी इकाई सहसचिव आंचल कुमावत, प्रिंस छिपा की घोषणा की गई इस दौरान प्रांत एसएफएस सहसंयोजक अर्पित वैष्णव ने सभी छात्रों को कार्यकारिणी के विषय में बताया जिला संयोजक विपुल सिंह राणावत ने सभी को संगठन से परिचित कराया और नगर एसएफएस संयोजक कार्तिक साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।