2877
views
views
दो शातिर महिलाएं गिरफ्तार

सीधा सवाल
पाली कोतवाली थाना क्षेत्र के जर्दा बाजार स्थित वरुण एण्ड कंपनी के गोदाम से 10 कार्टून देशी घी चोरी के मामले में पुलिस ने दो शातिर महिला अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ पहले से चोरी के दो-दो मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि 22 जून 2025 को सुबह करीब 5 बजे जर्दा बाजार में वरुण एण्ड कंपनी से 10 कार्टून देशी घी (कीमत लगभग 70,000 रुपये) चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, आरपीएस, और सहायक पुलिस अधीक्षक उषा यादव, आईपीएस, के निर्देशन में कोतवाली थानाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
**गठित पुलिस टीम:**
1. भंवरूराम, सउनि, कोतवाली
2. जितेंद्र बागौरा, कानि. 719, कोतवाली
3. महेश कुमार, कानि. 370, कोतवाली
4. प्रेमसुख, कानि. 915, कोतवाली
5. रमेश बंजारा, कानि. 1369, कोतवाली
6. बलराज, कानि. 352, कोतवाली
7. पार्वती, हवेली. 1226, पुलिस लाइन
**घटना का विवरण:**
वीरेंद्र अरोड़ा, पुत्र सत्यनारायण अरोड़ा, प्रो. वरुण एण्ड कंपनी, ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की कि 22 जून 2025 को सुबह 5 बजे अज्ञात चोरों ने उनकी जर्दा बाजार स्थित दुकान के ताले तोड़कर 10 कार्टून देशी घी चुरा लिए और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। इस पर प्रकरण संख्या 337/2025, धारा 305(1), 331(4), 334(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के गहन विश्लेषण और मुखबिरी के आधार पर दो महिला अभियुक्तों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. मंजू उर्फ मडी, पत्नी भंवरलाल, पुत्री मुन्नालाल, जाति सासी, उम्र 25 वर्ष, निवासी सासी बस्ती, नया गांव, पाली
2. घेवरी, पत्नी स्व. टीकू, पुत्री अर्जुन, जाति सासी, उम्र 40 वर्ष, निवासी सासी बस्ती, नया गांव, पाली
पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ पूर्व में चोरी के दो-दो मामले दर्ज हैं। अनुसंधान जारी है।