525
views
views
हकीम भाई के अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में छाई ख़ुशी की लहर

सीधा सवाल
पाली। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने पाली शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता, नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता और मुस्लिम समाज के सदर जनाब हकीम भाई का मस्तान बाबा कार्यालय पर साफा पहनाकर व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के मांगु सिंह दुदावत,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हाजी मेहबूब टी, पूर्व पार्षद मोइनुद्दीन भाटी, गिरधारीलाल पटेल, इन्साफ मोयल, हसन भाटी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। डोटासरा ने हकीम भाई को बधाई देते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति से पाली शहर में कांग्रेस संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। हकीम भाई ने अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पाली में कांग्रेस के जनाधार को और सशक्त करने के लिए कृतसंकल्पित हैं। कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हकीम भाई को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में पाली शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
