315
views
views
मिल गेट स्थित हंस निर्वाण सरस्वती निकेतन में बैठक सम्पन्न

सीधा सवाल
पाली। विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक शुक्रवार को मिल गेट स्थित हंस निर्वाण सरस्वती निकेतन में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ प्रांत प्रचार-प्रसार प्रमुख अमित पारासर, जिला अध्यक्ष नरेंद्र माछर, जिला मंत्री बाबूलाल कुमावत और बजरंग दल प्रांत सुरक्षा प्रमुख अनिल चौहान ने भारत माता और राम दरबार के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।बैठक को संबोधित करते हुए अमित पारासर ने बताया कि संगठन की कार्यप्रणाली केंद्रीय स्तर से लेकर खंड स्तर तक संचालित होती है। हाल ही में केंद्रीय और प्रांत स्तर की बैठकों के बाद अब जिला बैठकें आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने संगठन के कार्यों को केंद्र, प्रांत, जिला और खंड स्तर तक प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया। बैठक में आगामी छह माह के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। इसके तहत 9 अगस्त को दुर्गावाहिनी द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम, 14-15 अगस्त को कार्यकर्ता सम्मेलन, अखंड भारत कार्यक्रम, 16 अगस्त को जन्माष्टमी उत्सव और विहिप स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इसके अलावा, विहिप और बजरंग दल पूरे भारत में नशा मुक्ति अभियान चलाएंगे।बैठक का संचालन जिला मंत्री बाबूलाल कुमावत ने किया। प्रचार-प्रसार प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि बैठक में मातृशक्ति प्रांत संयोजिका कुसुम थावानी, बजरंग दल प्रांत सुरक्षा प्रमुख अनिल चौहान, जिला कोषाध्यक्ष रामसुख पायक, भीमराज चौधरी, नगर अध्यक्ष आनंदस्वरूप गुप्ता, जिला सत्संग प्रमुख प्रवीण उपाध्याय, बजरंग दल जिला संयोजक जगदीश सिंह, प्रवीण सोनी, कैलाश कुमावत, बाबूदास वैष्णव, श्रवण भिलवारा, विशन सिंह, दुर्गेश चौहान, दुर्गावाहिनी प्रांत संयोजिका विनीता तनवानी, रेखा सोलंकी, हेमा प्रजापत, प्रियंका माली, प्रकाश कवर, जिनल प्रजापत, ज्योति पंडित सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
