1470
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के गंगरार थाना क्षेत्र से लापता चल रहे एक युवक का शव चित्तौड़गढ़ शहर के कोतवाली थाना इलाके में मिला है। यहां रेलवे पुलिया के पास बेड़च नदी के किनारे शव पड़ा हुआ था सूचना के बाद चित्तौड़गढ़ पुलिस उप अधीक्षक मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मृतक के गले में साफी से फंदा लगा कर गठाने लगी हुई थी। ऐसे में हत्या की आशंका जा रही है। जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है, जो साक्ष्य जुटाएगी।
चित्तौड़गढ़ पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब एक बजे सूचना मिली कि बेड़च नदी के किनारे रेलवे ट्रेक के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। यह व्यक्ति गंगरार थाना क्षेत्र के भाटखेड़ा का निवासी है होकर बुधवार दोपहर से लापता चल रहा था। इस सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। यहां जांच की तो सामने आया कि मौके पर भाटखेड़ा निवासी लालानाथ पुत्र मांगूनाथ का शव पड़ा हुआ था। इसने पैंट, शर्ट व सर्दी से बचने के लिए कोट पहने हुवे था। इसके गले में इसी की साफी (कपड़े) लपेटे हुई मिली, जिसमें दो से तीन गांठे लगी हुई थी। ऐसे में प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का लगा। पुलिस ने तलाशी ली तो मृतक का मोबाइल नहीं मिला है। इसके कान में पहने सोने के लॉन्ग सुरक्षित मिल गए हैं। पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि लालानाथ शादी शुदा होकर एक पुत्र एवं तीन पुत्रियां हैं। यह मजदूरी करता है तथा किसी से विवाद होना सामने नहीं आया। मौके पर मृतक का भतीजा किशनाथ सहित कई ग्रामीण से पुलिस के पहुंचने से पहले ही कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
मां को ट्रेन में बिठाने आया था चंदेरिया
मृतक के भतीजे किशननाथ ने बताया कि उसके अंकल लालानाथ बुधवार को अपनी मां को ट्रेन में बिठाने के लिए चंदेरिया आए थे। चंदेरिया से उन्हें मांडलगढ़ के लिए ट्रेन में बिठाया। इसके बाद व चित्तौड़गढ़ शहर की तरफ चले गए तथा परिवार से उनका कोई संपर्क नहीं हुआ। घर नहीं लौटे और मोबाइल बंद आया तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इनकी गुमशुदगी के संबंध में गुरुवार सुबह ही गंगरार थाने में रिपोर्ट दी है
ग्रामीणों ने की तलाश, मोपेड देख कर रुके
जानकारी में सामने आया कि लालानाथ बुधवार से लापता था तो परिजन एवं रिश्तेदार तलाश में जुटे हुए थे। मोबाइल लोकेशन चित्तौड़गढ़ शहर में नेहरू गार्डन के यहां आई थी। इस पर परिजन चित्तौड़गढ़ शहर में तलाश कर रहे थे। इस दौरान चित्तौड़गढ़ शहर के बाईपास से निकलते हुए शास्त्रीनगर-पुलिस लाइन रेलवे पुलिया के निकट उनकी मोपेड दिखाई दी। इस पर परिजनों ने थोड़ा आगे चल कर नदी किनारे तलाश की तो झाड़ियां में शव मिल गया। इसकी ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
चित्तौड़ शहर आना है जांच का विषय
इस मामले में एक बड़ी बात यह भी सामने आ रही है कि लालानाथ के चित्तौड़ शहर की उपनगरी बस्ती चंदेरिया रेलवे स्टेशन तक की आने का था। यहां से उसका गांव पास पड़ता है। परिजनों को उसने नहीं बताया था कि वह चित्तौड़गढ़ शहर भी जाएगा। चंदेरिया से करीब छह किलोमीटर दूर चित्तौड़गढ़ शहर में लालानाथ क्या लेने आया यह पुलिस के लिए भी जांच का विषय है।