1281
views
views
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

सीधा सवाल
पाली जिले के शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, पाली के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन मंगलवार, 29 जुलाई को सुबह 9 बजे होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान वर्चुअल माध्यम से भवन का लोकार्पण करेंगे।
कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांता मजूमदार और जयंत चौधरी भी ऑनलाइन शामिल होंगे। इस अवसर पर पाली सांसद पी.पी. चौधरी, सुमेरपुर विधायक व केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री, एसडीएम विमलेन्द्र राणावत और केंद्रीय विद्यालय संगठन, जयपुर संभाग के उपायुक्त संजीत कुमार उपस्थित रहेंगे।
प्रधानाचार्य एच.एल. मीणा ने बताया कि 18.6 एकड़ में निर्मित इस भवन में 41 कक्ष, 6 अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं और एक विशाल खेल मैदान शामिल हैं। अब तक अस्थायी भवन में संचालित विद्यालय के इस नए परिसर से छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण और आधुनिक सुविधाएं प्राप्त होंगी। यह भवन भविष्य की शैक्षिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उद्घाटन समारोह में विद्यालय के छात्रों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहेंगे।