945
views
views
शिक्षा मंत्री को तुरंत बर्खास्त करने की मांग!

सीधा सवाल
पाली। झालावाड़ स्कूल हादसे को लेकर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के पाली संयोजक प्रताप भटनागर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया ज्ञापन में बताया कि झालावाड़ के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत ढहने से 7 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। घायल बच्चे अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। यह हादसा जर्जर स्कूल भवनों, घटिया निर्माण सामग्री और भ्रष्ट ठेकेदारी व्यवस्था का भयावह परिणाम है। यह कोई साधारण हादसा नहीं, बल्कि सरकारी लापरवाही, भ्रष्ट इंजीनियरिंग और नेताओं की उदासीनता का नतीजा है, जिसने मासूमों की जान ले ली। सरकारी स्कूल अब बच्चों के लिए कब्रगाह बनते जा रहे हैं। भीम आर्मी संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कई बार स्कूलों की जर्जर स्थिति पर चेतावनी दी थी। 3 फरवरी 2025 को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान भी उन्होंने इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया था। बावजूद इसके, सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
यह हादसा साफ करता है कि सरकार को न बच्चों की जान की परवाह है और न ही शिक्षा की। यदि अब भी चुप्पी साधी गई, तो यह व्यवस्था एक-एक कर मासूमों की बलि लेती रहेगी। जनता को समझना होगा कि आज किसी और का बच्चा मरा है, कल किसी और का चिराग बुझ सकता है।
ज्ञापन में की ये मांगें
1. इस हादसे के जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त कर उन पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।
2. शिक्षा मंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाए।
3. मृतक बच्चों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
4. घायल बच्चों को 50-50 लाख रुपये की सहायता और निःशुल्क सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा दी जाए।
ज्ञापन सौपते वक्त पार्टी के कई कार्यकर्ता रहे मौजूद।
