840
views
views
भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी

सीधा सवाल
पाली शहर के बागर मोहल्ला स्थित में बागेश्वर महादेव मंदिर मै मंगलवार को द्राभिषेक एवं. भजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मंदिर के पुजारी राजू भाई व्यास ने बताया कि श्रावण मास में मंगलवार को प्रातः 8 बजे आचार्य पंडित अभिषेक व्यास ने गणपति पूजन एवं महारुद्राभिषेक करबाया मंदिर वेदमंत्रो के उच्चारण से गूंज उठा एव दोपहर 12.56 का आयोजन हुआ दोपहर 1.30 बजे जोधपुर से आए रामदेव गोड, लूनाराम, चंदू सोनी,महेश देवड़ा, भानु भाई आदि कलाकारों ने भक्ति रस से सराबोर कर माहौल को भक्तिमय बना दिया तथा शाम को आरती कर प्रसादी रखी गईं । इस मौके मंदिर को सजाया जाकर भगवान का विशेष श्रंगार किया गया जोधपुर से शिव मडल अध्य्क्ष पंडित हेमंत बोहरा सुरेश अबोटी,कैलाश जी शर्मा, विष्णु जी, गायक गणपत जोशी, राजू दाधीच, महेश सेन, मदनलाल गोड, राजू व्यास राजेश शर्मा, पवन शर्मा अरुण दवे, हेमंत कुमावत, अमृत कुमावत, गोपाल भाटी, नारायण, नटवर, सहित कई श्रद्धालू उपस्थित रहें.बागर मोहल्ला मित्र मंडल से सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार ज्ञापित किया, स्वर्णकर कार्यकारणी का भी स्वागत किया गया।
