2457
views
views
DST और औद्योगिक थाना पुलिस की संयुक्त रेड, 33 हजार रुपये और जुआ सामग्री जब्त

सीधा सवाल
पाली पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के आदेश और प्रोबेशनर आईपीएस उषा यादव के निर्देशन में औद्योगिक थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में डीएसटी और थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर पर्ची जुआ (गुब्बा खाई) रैकेट का पर्दाफाश किया। डीएसटी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सोहनलाल जाखड़ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिवाजी नगर में दूध डेयरी के पास जुआ खेला जा रहा है।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा और मुख्य आरोपी विकास राठौर सहित 6 अन्य जुआरियों—राजू, सलीम, राजकुमार, लेखराज, अर्जुन और एक अन्य को गिरफ्तार किया। विकास राठौर पर जुआ खिलाने का आरोप है। छानबीन में 33,000 रुपये नकद, मोबाइल फोन और अंकों वाली पर्चियां बरामद की गईं। सभी आरोपियों को औद्योगिक थाने लाया गया, जहां आगे की जांच जारी है।

