1722
views
views
सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात

सीधा सवाल
पाली जिले के सांडेराव में मंगलवार अल सुबह एक मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर चोरों ने मोबाइल, टेबलेट और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। घटना सांडेराव बस स्टैंड पर रामदेव मंदिर के सामने स्थित जीतू मोबाइल शॉप में हुई। दुकानदार अशोक मालवीय ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात 9 बजे दुकान बंद करने के बाद यह वारदात हुई।
चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर रिपेयरिंग के लिए रखे ग्राहकों के फोन, टेबलेट और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सांडेराव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो-तीन संदिग्ध चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नजर आए हैं। पुलिस इन फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
अशोक मालवीय ने बताया कि यह उनकी रोज की दिनचर्या थी कि वे रात 9 बजे दुकान बंद कर घर लौटते थे। चोरी की इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है।
