1050
views
views
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

सीधा सवाल
पाली। राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों की बहाली को लेकर शक्ति पानी छात्रसंघ ने आज माननीय राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्रों ने मांग की है कि लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने और विद्यार्थियों के हितों की रक्षा के लिए छात्रसंघ चुनावों को तत्काल बहाल किया जाए।
ज्ञापन में कहा गया कि छात्रसंघ चुनाव न केवल छात्रों की आवाज को बुलंद करने का माध्यम हैं, बल्कि नेतृत्व विकास और उनके अधिकारों के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शक्ति पानी छात्रसंघ ने राज्यपाल से इस मुद्दे पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर त्वरित निर्णय लेने का अनुरोध किया है।
छात्रसंघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह मांग प्रदेश के लाखों छात्रों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करती है। उन्होंने आशा जताई कि राज्यपाल इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाएंगे इस मौके पर कई एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

