views

सीधा सवाल। राशमी। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत संचालित किसान उत्पादक संगठन राशमी एफपीओ के द्वारा अन्नपूर्णा 2 एम प्रोजेक्ट के तहत एक्सेस डेवलपमेंट सर्विसेज व कोर्टेवा एग्री साइंस की सहभागिता से महिला किसान सदस्यों को उत्पादकता सुधार हेतु अच्छी कृषि पद्धतियों पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को श्री चामुंडा माता मंदिर प्रांगण लसाडिया खुर्द मे सहायक कृषि अधिकारी बद्री लाल लोहार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में एफपीओ के प्रतिनिधियो ने सभी अतिथियों का अपर्णा ओडाकर कर स्वागत किया गया उसके पश्चात सहायक कृषि अधिकारी बद्रीलाल लोहार ने जैविक खेती प्राकृतिक खेती वर्मी कंपोस्ट सुपर कंपोस्ट बीजा अमृत जीवामृत पोषक तत्व प्रबंधन मिट्टी नमूना जांच सिफारिश अनुसार प्रयोग नैनो यूरिया नैनो डीएपी की उपयोगिता और प्रयोग की तकनीकी जानकारी दी। कृषि पर्यवेक्षक सुरेश कुमार सांसी ने सरकार द्वारा कृषि विभागीय योजना पाइपलाइन फार्म पॉन्ड उन्नत कृषि यंत्र गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना डीबीटी योजना आदि के बारे में बताया तथा योजनाओं का लाभ लेने के लिए जानकारी दी। एक्सेस डेवलपमेंट सर्विस के कलस्टर कोऑर्डिनेटर जितेंद्र पाटील ने मार्केटिंग लिकेज तथा एफपीओ के माध्यम से माल खरीदने एवं बेचने से किसानों को होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर उस्मान खान पठान ने अनपुर्णा 2 एम प्रोजेक्ट कोटेवा एग्रीसाइंस द्वारा चलाई जारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। कोर्टेवा एग्री साइंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि पप्पू लाल तेली कपासन ने आगामी फसल सरसों की फसल की गुणवत्ता एवं विशेषता सरसों के हाइब्रिड बीज पायनियर 45एस46 की गुणवत्ता पाले से बचाना तेल की मात्रा बढ़ाना एवं प्रबंधन के उपाय एवं गुणवत्ता युक्त बीज की पहचान एवं बीज की किस्मो के बारे में जानकारी दी। सीईओ रतन लाल कीर ने एफपीओ से जुड़ने से होने वाले फायदे के बारे में बताया तथा एफपीओ के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने की जानकारी दी। राजीविका कलस्टर कोऑर्डिनेटर प्रवीण खानम पठान ने राजीवका द्वारा स्वयं सहायता समूह मे जुड़कर योजना लाभ लेने की जानकारी दी। इस दौरान राशमी किसान एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी के चेयरपर्सन पुष्पा देवी कीर, कोषाध्यक्ष माया कीर, एफपीओ जीपी मनोहरी देवी खटीक, जीपी ममता रेगर सहित महिला किसान उपस्थित रहे