798
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने सोमी के पास बनास नदी में गत मंगलवार रात को कार बह जाने से उसमें सवार व्यक्तियो की डुबने से हुई मृत्यु पर दुःख व्यक्त करते हुए शनिवार को आकोला में परिवार के मुखिया देवी लाल गाडरी के घर जाकर शोक व्यक्त किया व उन्हे हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर नगर पालिका अकोला के उपाध्यक्ष भेरूलाल जाट, बुथ अध्यक्ष पन्नालाल गाडरी, पं.स. सदस्य प्रतिनिधी कालूराम माली, पं.स. सदस्य प्रतिनिधी रतन लाल गाडरी सुखवाडा, पृथ्वीराज गाडरी, भेरूलाल गाडरी आदि उपस्थित थे।