882
views
views
सीधा सवाल। कपासन। नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल तिलहन योजना अंतर्गत सोयाबीन फसल का दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम राजविका सभागार भवन सिंहपुर मे सहायक कृषि अधिकारी गोपाल लाल चाष्टा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
बैठक में सर्वप्रथम कृषि अनुसंधान अधिकारी कपासन नाना लाल माली ने मिट्टी नमूना पोषक तत्व प्रबंधन आदि के बारे में जानकारी दी। सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी दिनेश चंद्र जाट ने सोयाबीन से तैयार उत्पाद के पोशाक्त के महत्व के बारे में जानकारी दी। प्रोग्राम सहायक कृषि विज्ञान केंद्र चित्तौड़गढ़ के संजय कुमार धाकड़ ने जैविक खेती प्राकृतिक खेती के अवयव जीवामृत बीज अमृत आदि के बारे में जानकारी दी। सहायक कृषि अधिकारी गोपाल लाल चाष्टा ने जैविक खेती प्राकृतिक खेती वर्मी कंपोस्ट सुपर कंपोस्ट बीजा अमृत जीवामृत पोषक तत्व प्रबंधन नैनो यूरिया नैनो डीएपी की उपयोगिता और प्रयोग की तकनीकी जानकारी दी। मुकेश जाट कृषि पर्यवेक्षक ने सोयाबीन फसल के खेत की तैयारी से लेकर कटाई तक के प्रबंधन के बारे में बताया। कृषि पर्यवेक्षक मांगीलाल जाट ने सरकार द्वारा कृषि विभागीय योजना पाइपलाइन फार्म पॉन्ड उन्नत कृषि यंत्र गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना डीबीटी योजना आदि के बारे में बताया तथा योजनाओं का लाभ लेने के बारे में जानकारी दी। वीसीपी रतन लाल कीर ने मार्केटिंग लिकेज तथा एफपीओ के माध्यम से माल खरीदने एवं बेचने से किसानों को होने वाले फायदे के बारे में बताया तथा नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल तिलहन ऑयल सीड प्रोग्राम के तहत एफपीओ के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने की जानकारी दी। प्रशिक्षण में 60 महिला पुरुषों ने भाग लिया। इस दौरान कृषि पर्यवेक्षक रतन लाल गुर्जर, कृषि पर्यवेक्षक पूजा मीणा, कृषि पर्यवेक्षक तमन्ना जाट, कृषि पर्यवेक्षक शरद नंदवाना न, एफपीओ जीपी मनोहरी देवी खटीक, जीपी ममता रेगर सहित महिला किसान उपस्थित रहे।