777
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर में 10 दिन तक चले गणपति महोत्सव के समापन के मौके पर शनिवार को श्रद्धा का ज्वार उमड़ पड़ा। अनन्त चतुर्दशी के मौके पर गणपति विसर्जन शुुरु हो गया और चित्तौड़गढ़ जिले में यह पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर। शनिवार सुबह से ही नदी के घाट पर घरों में स्थापित की गई मूर्तियों के साथ-साथ बिना लाइसेंस की मूर्तियों के विसर्जन का सिलसिला शुरु हो गया। डीजे और ढोल की धुनों पर माथे पर गणपति लिए समूह में लोग प्रथम पूज्य गणपति के विसर्जन के लिए नदी पर पहुंच रहे है। नदी के घाट पर धार्मिक पूजा अर्चना की व्यवस्था की गई है। वहीं शाम को चल समारोह आयोजित होगा। गंभीरी नदी में पानी का बहाव काफी तेज है। ऐसे में अस्थाई बनाई गई नाव पर सिविल डिफेंस के गोताखोर प्रतिमा का विसर्जन कर रहे हैं। लोग घरों और मोहल्लों में स्थापित प्रतिमाओं को जुलूस के रूप में नदी घाट पर लेकर आ रहे हैं। यहां पूजा के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है।
एसडीआरएफ सहित पुलिस के व्यापक इंतजाम
शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अप्रिय वारदात से बचने के लिए पुलिस के पुख्ता इंतजाम किये गये है। शहर में 300 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ-साथ जिले में 600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। शहर में लाइसेंस की 21 झांकियों में भी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं जिले में 3 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 12 डिप्टी और अन्य अधिकारी भी तैनात किए है। इधर, गंभीरी नदी में पानी के वेग को देखते हुए एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमों को तैनात किया गया है, जिससे लोग पानी के अंदर तक नहीं जाए। विसर्जन के लिए नाव और ट्यूब की व्यवस्था की गई है, जहां गोताखोर अंदर तक विसर्जन कर रहे है। इधर सुरक्षा की दृष्टि से सीसी टीवी और ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है।
50 हजार लोगों के लिए बन रही पुड़ी-सब्जी
महाप्रसाद के लिए चार तरह की सब्जी की तैयारियां की गई है।
अनन्त चतुर्दशी के मौकेे पर गणपति विसर्जन को आने वाले श्रद्धालुओं और जुलूस देखने के लिए आने वाले लोगों के लिए चित्तौड़गढ़ महोत्सव समिति द्वारा 50 क्विंटल आटे की पुड़िया बनवाई जा रही है। इसके लिए करीब 140 हलवाइयों सहित 200 से अधिक कार्यकर्ताओं की टीमें काम में जुटी है। समिति के संयोजक सुनील ढीलीवाल के अनुसार हर साल होने वाले इस कार्य में कई लोगों का सहयोग मिलता है और छोटे-मोटे दान से भोजन प्रसाद की व्यवस्था की जाती है। सूचना केन्द्र के बाहर 20 काउंटर पर प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है और महिला काउंटर अलग से बनाया जा रहा है।
5 से 50 हजार तक का सफर
सुनील ढीलीवाल ने बताया कि 2012 से कुछ लोगों के साथ मिलकर 5 हजार लोगों के लिए पुड़ी-सब्जी की व्यवस्था की थी और लाेग जुड़ने लगे और कारवां बढ़ता गया। आज 50 हजार से अधिक लोगों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में आलू की सब्जी के साथ मिर्ची गट्टे और अचार, पुड़ी दी गई और उसके बाद पकौड़ी, दाना मैथी, नमकीन की सब्जियां बनेगी। सभी लोगों को गर्म पुड़ी वितरित की जायेगी। इस काम में 200 से अधिक कार्यकर्ता सहयोग दे रहे हैं।
